नितिन@रायगढ़। पिछले दिनों कलेक्टर रायगढ़ के जनदर्शन में एक अनोखा मामला तब सामने आया जब मृतक शासकीय कर्मचारी जो अविवाहित था,उसकी विधवा बताकर चांदनी चौहान नाम की किसी युवती ने अनुकम्पा नियुक्ति ले ली है। परिजनों को जब इस बात की जानकारी नियुक्ति के 5 से 6 महीने बाद हुई। तब मृतक की बहन ने उक्त फर्जीवाड़े के विरुद्ध कानूनी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया।
इस क्रम में रेशम विभाग हाटी मे पदस्थ मृत कर्मचारी की सगी बहन कुमारी अनु चौहान ने कलेक्टर रायगढ़ के जनदर्शन में लिखित आवेदन देकर 8 दिसंबर 2023 के दिन हुई चांदनी चौहान के नाम पर हुई उक्त फर्जी अनुकंपा नियुक्ति को निरस्त करने की मांग की है। मृत शासकीय कर्मचारी की बहन ने बताया कि उसके भाई की मृत्यु 22जनवरी 2021 को हो गई थी। जिसके बाद उनके परिवार वालों से अंजान युवती चांदनी चौहान ने खुद को उसके अविवाहित भाई की धर्म पत्नि बताते हुए शासन से अपने नाम पर अनुकम्पा नियुक्ति ले ली है। जिस पर भाई की जगह शिकायत कर्ता बहन अनु चौहान का अधिकार था।
मृत कर्मचारी की बहन ने मिडिया कर्मियों को बताया कि उसने अपने आवेदन के साथ पर्याप्त प्रमाण भी दिए है जो यह सिद्ध करते है कि चांदनी चौहान नाम की महिला की अनुकम्पा नियुक्ति फर्जी है। उसके मांग की है कि चांदनी चौहान नाम की युवती के विरुद्ध जांच खोलते हुए,उचित कार्यवाही की जाए। साथ ही उसकी नियुक्ति निरस्त कर भाई की जगह उसे नौकरी दी जाए।