जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बॉलीवुड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से प्रेरणा लेकर एक साइबर ठग ने ठेकेदार दीपक से 25 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी करण साहू (29), भाटापारा निवासी, फेसबुक पर ‘पूजा साहू’ नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठेकेदार को झांसे में लिया। उसने ‘हैलो, मैं पूजा बोल रही हूं’ कहकर इमोशनल बातें की और ठेकेदार से पैसे ट्रांसफर कराए।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने अलग-अलग बहाने बनाए कभी माता-पिता की तबीयत खराब होने का, कभी बहन के मेडिकल कॉलेज में दाखिले का, और कभी खुद के एमबीबीएस में दाखिले का बहाना। ठेकेदार ने भरोसा कर कई बार ऑनलाइन और फोन-पे के जरिए पैसे ट्रांसफर किए। यहां तक कि उसने अपनी मां के गहने बेच दिए और कर्ज भी लिया। हालांकि, बार-बार पैसे मांगने पर ठेकेदार को शक हुआ। जांच में पता चला कि ‘पूजा साहू’ नाम की कोई लड़की नहीं है, बल्कि यह करण साहू था। ठगी का एहसास होते ही ठेकेदार ने अकलतरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने FIR के बाद आरोपी का पता लगाकर छापेमारी की। पूछताछ में करण ने स्वीकार किया कि उसे जुए की लत है और वह घर से निकाल दिया गया था। उसने बॉलीवुड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ देखकर यह तरीका सीखा कि लड़की बनकर लोगों को ठगा जा सकता है। जांच में सामने आया कि ठगी की रकम में से अधिकांश पैसा आरोपी ने जुए में हार दिया। बाकी पैसा खाने-पीने और मौज-मस्ती पर खर्च किया। इसके अलावा आरोपी ने एक पल्सर मोटरसाइकिल खरीदी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी का मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।