संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की मौत, पुलिस जांच में जुटी

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र  स्थित भिखारी डेरा में  जहां पति-पत्नी कान्ता बाई यादव और वासुदेव यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों लंबे समय से मंदिर के बाहर भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रहे थे।


घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल की गहनता से जांच की जा सके।

पुलिस ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। इस घटना से क्षेत्र के लोग सकते में हैं, और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Exit mobile version