कटघोरा। कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर में हुए सड़क हादसे में एक पति-पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। मृतको की शिनाख्त एस एन चतुर्वेदी और रामकली चतुर्वेदी के रुप में की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पति एस एन चतुर्वेदी और उनकी पत्नी रामकली चतुर्वेदी अपने गृह गांव रीवा में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लौटते समय ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। मृतक परिवार के तीन बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और उनके भी बच्चे हैं। एस एन चतुर्वेदी डंपर ऑपरेटर थे और प्रगति नगर बी टाइप 277 के निवासी थे। पोस्टमार्टम के बाद शव रीवा भेजे जाएंगे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।