दबंग की दबंगई से त्रस्त सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे थाने, जानिए क्या है पूरा मामला

जय प्रकाश साहू@बलौदाबाजार। दबंग की दबंगाई का  आल्मत कुछ ऐसा हुआ की गांव के सामूहिक बैठक में न सिर्फ सरपंच के साथ बल्कि महिलाओं के साथ भी आपत्तिजनक अश्लील गालीगलौज किया  गया। ताजा मामला कसडोल थाना के ग्राम दर्रा का का है। जहाँ प्रशासनिक कार्यवाही बेजाकब्जा को हटाने से शुरू हुआ। जिसके बाद दबंग ब्रिज पठारे और उनके साथी  ने प्रशासनिक अमला के साथ तो कुछ न कर सके और बिहान योजना से जुड़े महिलाओं  सहित सरपंच के साथ गाली गलौज कर बदसूलकी करने लगा। जिससे गुस्साएं सैकड़ो ग्रामीण कसडोल थाना आ पहुंचे। मामले में संज्ञान  लेते हुए थाना प्रभारी  के निर्देश पर कसडोल पुलिस द्वारा तत्काल बृज पठारे और उसके साथी को थाना लाया गया। जहां IPC की धारा 151,294,506 सहित 323 के तहत कार्यवाही किया गया। वही ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा बृज पठारे और उनके साथी के ऊपर उचित कार्यवाही नही किया गया तो उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की जाएगी।

Exit mobile version