Gariyaband: अतिक्रमण हटाने को लेकर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे तहसील कार्यालय छुरा, तहसीलदार ने दिया आश्वासन

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। प्राथमिक शाला परिसर में अतिक्रमण को लेकर कुम्हरमरा के सैकड़ों ग्रामीण तहसील कार्यालय छुरा पहुंचे और आवेदन दिया गया था जिसकी सुनवाई करते हुए तहसीलदार के द्वारा के द्वारा एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया गया।

आपको बतादें कि ग्राम पंचायत सांकरा के ग्राम कुम्हरमरा के प्राथमिक शाला के खेल मैदान में दुखु राम साहू के द्वारा अवैध रूप से मकान निर्माण का कार्य करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरूष पहुंच कर तहसीलदार को आवेदन सौंपे हैं। जिस पर तहसीलदार छुरा के द्वारा एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया गया है।

Exit mobile version