स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी को लेकर हंगामा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों का हंगामा

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले कें पीजी कॉलेज में बने… ईवीएम स्ट्रांग रूम में काँग्रेस और निर्दलीय के प्रत्याशियों ने हंगामा खड़ा कर दिया… दरअसल इस स्ट्रांग रूम में निगम चुनाव के ईवीएम रखे गए है… यहाँ जो सीसीटीवी सेट लगा है.. उसके मॉनिटर में समय गलत दिखा रहा था… इसे लेकर कांग्रेसी नाराज हुए और आपत्ति की… मौके पर मौजूद रिटर्निंग अधिकारियों से जमकर बजस शुरू हो गई… विवाद को देखते हुए.. धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी और एसपी आंजनेय वार्ष्णेय भी मौके पर पहुँच गए… बाद में प्रत्याशियों के सामने ही सीसीटीवी सिस्टम का समय ठीक किया गया… सभी की संतुष्टि के बाद विवाद शांत हुआ।

Exit mobile version