रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराबियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है. शराब दुकान के पास घूमने वाला एक कुत्ता शराबियों की क्रूरता का शिकार बना. अज्ञात अपराधियों ने कुत्ते का हाथ पैर बांधा फिर उसके गले में फांसी का फंदा डालकर डॉगी को मौत के घाट उतार दिया . बताया जा रहा है कि अज्ञात शराबियो ने इस घटना को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि कुत्ता उनके ऊपर भौंक रहा था.
यह पूरी घटना रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र की है. यहां अमलीडीह शराब भट्टी के पास एक डॉगी कुछ शराबियों को देखकर भौंक रहा था. शराबियों को डॉगी का भौंकना बुरा लगा. जिससे नाराज होकर शराबी युवकों ने कुत्ते का पैर बांधा और उसे एक दीवार पर फांसी पर लटका दिया. फांसी के फंदे पर लटकाने से कुत्ते की मौत हो गई. जिस डॉगी की हत्या की गई वह अमलीडीह इलाके के शराब भट्टी के पास घूमा करता था. थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो”