Raipur: राज्यपाल ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन का प्रीकॉशन डोज, सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन लगवाने की अपील

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज राजभवन में कोविड-19 वैक्सीन का प्रीकॉशन डोज (बूस्टर) लगवाया। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना से बचाव के लिए पात्रतानुसार प्रीकॉशन डोज लगवाने, 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों और सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन लगवाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन महत्वपूर्ण हथियार है। इसके अलावा सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। इस अवसर पर रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल और डॉ. रूपल पुरोहित उपस्थित थे।

Exit mobile version