किस तरह सरकारी स्कूल में बच्चों से कराया जा रहा मजदूरों जैसा काम, प्राथमिक और माध्यमिक शाला का शर्मनाक नजारा

कमलेश हिरा@पखांजूर। जिले नहगीदा के प्राथमिक शाला में बच्चों से काम कराने का वीडियो सामने आया है। हाथ में फावड़ा लेकर जमीन खोदते बच्चे नजर आ रहे हैं। जब बच्चों के काम करने का वीडियो बनाया जा रहा था, तभी कुछ शिक्षकों ने वीडियो बनाने से रोका।

प्राथमिक और माध्यमिक शाला नहगीदा जहां बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल हुआ। नाबालिक छोटे छोटे बच्चो से भरी दोपहरी में मिट्टी खोदवाया जा रहा था और पेड़ पौधों में पानी सिंचाई करवाया जा रहा थम संकुल समन्वयक ने भी इस प्रकार से बच्चो से काम करवाना जायज ठहराया।

Exit mobile version