नई दिल्ली: Tokyo ओलंपिक्स में देश का नाम रौशन करने वाले जाबांज भारतीय एथलीट आज स्वदेश लौटेंगे. मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को अब होटल अशोका में सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले सम्मान समारोह कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के बाद अब वेन्यू बदलकर होटल अशोका कर दिया गया है.
Hotel अशोका में होगा एथलीटों का सम्मान , ख़राब मौसम के बाद फैसला
