हॉस्टल प्रबंधन ने नहीं दिया बच्चों को खाना, जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया कड़ा एक्शन, आदिवासी आयुक्त को लिखा पत्र

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में हॉस्टल प्रबंधन द्वारा बच्चों को खाना नहीं दिए जाने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़ा एक्शन लेते हुए आदिवासी आयुक्त को पत्र लिखकर हॉस्टल व्यवस्था सुधारने को कहा है। साथ ही उन्होंने व्यवस्था नहीं सुधरने की स्थिति में मान्यता रद्द करने की भी बात कही है। ,

दरअसल बीते मंगलवार को प्रतापपुर के मिशन हॉस्टल में बच्चों से खेल के दौरान फुटबॉल फट गया था। जिससे नाराज़ होकर हॉस्टल प्रबंधन ने बच्चों को दो वक्त का खाना नहीं दिया था इसके बाद कुछ लोगों के द्वारा बच्चों को बिस्किट बाटने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ हो रहा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी हॉस्टल पहुंचे थे और उन्होंने जांच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी थी। जिसमे हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही पाई गई। जिसके बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस जारी कर प्रबंधन से जवाब मांगा है। वही हॉस्टल प्रबंधन पर कार्यवाही के लिए आदिवासी सहायक आयुक्त को भी पत्र लिखा है ।

Exit mobile version