कोरबा। जिले में चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा देर रात बालको थाना अंतर्गत रूमगढ़ा बायपास मार्ग में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हुआ. जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया. तीनों मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. जो बालको के बेलगिरी नाला के पास के रहने वाले हैं. मृतकों में से एक की पहचान अपुष्ट तौर पर माधव केंवट के रूप में होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
बालको में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत
