भीषण सड़क हादसा, ट्रक, कार और स्कूटी की टक्कर, एक की मौत, कई लोग घायल

कोण्डागांव: जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई, वहीं कार में सवार अन्य लोगों समेत बाइक सवार घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जगदलपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने कार और बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि रायपुर निवासी विजय चेतवानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो बच्चे और अन्य महिला घायल हो गई। हादसे में स्कूटी सवार को भी चोट आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version