शहडोल में भीषण सड़क हादसा: अयोध्या दर्शन से लौट रही छत्तीसगढ़ की तीन महिलाओं की मौत, चार घायल

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव के पास हुआ, जब अयोध्या से लौट रही एक तेज रफ्तार तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

हादसे में मृत महिलाओं की पहचान गायत्री कंवर (55 वर्ष), मालती पटेल (50 वर्ष) और इंदिरा बाई के रूप में हुई है। सभी महिलाएं छत्तीसगढ़ की निवासी थीं और अयोध्या दर्शन के बाद अपने घर लौट रही थीं। बताया गया है कि तूफान वाहन में कुल 20 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल लोगों को पहले ब्यौहारी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की गति काफी तेज थी और ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह भीषण दुर्घटना घट गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और घायलों के इलाज के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता दी जा रही है।

Exit mobile version