कोरिया। जिले के नेशनल हाईवे-43 पर सब्जी से लदे पिकअप और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल भेजा। जहां उसका इलाज जारी है। हादसा पटना थाना क्षेत्र के महोरा गांव की है।
जानकारी के अनुसार तेंदुआ निवासी अभिषेक साहू, अविनाश साहू और छोटू पिकअप वाहन में सब्जी लोड कर जमगहना बाजार जा रहे थे। तभी सामने से आ रही ट्रेलर से पिकअप की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक वाहन से बाहर फेंका गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं दो युवकों को गंभीर चोंटे आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां अविनाश की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।