राजधानी तक पहुंचा HMPV वायरस! 60 साल की महिला में मिले लक्षण, बलरामपुर अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। चीन में तेजी से फैल रहा HMPV अब भारत के कई राज्यों में भी पांव पसार रहा है. भारत में अब तक 9 केस मिल चुके हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक महिला में वायरस के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका सैंपल को लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, 60 साल की एक महिलाको सर्दी, जुकाम और वायरस के लक्षणों के साथ केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. उसे बुखार था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. अन्य बीमारियों के साथ, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बलरामपुर अस्पताल में रेफर कर दिया. उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

अबतक देश में HMPV वायरस के 9 केस मिल चुके हैं. तमिलनाडु में 2, कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 3 और गुजरात में 2 लोगों में HMPV की पुष्टि हो चुकी है. HMPV को लेकर कई राज्यों में एसओपी और गाइडलाइंस जारी की गई हैं.

Exit mobile version