नई दिल्ली। कर्नाटक में दो शिशुओं में HMPV वायरस के लक्षण सामने आए हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, एक 3 महीने की नवजात शिशु जिसका ब्रोन्कोपमोनिया के इतिहास है, वह HMPV वायरस से संक्रमित थी, उसे Baptist अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका इलाज किया गया है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, एक कर्नाटक में एक 8 साल के शिशु जिसका ब्रोन्कोपमोनिया के इतिहास है, वह भी इसी अस्पताल में 3 जनवरी को HMPV वायरस से संक्रमित पाया गया है। शिशु अब ठीक हो रहा है।
दूसरी ओर दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी)’ और श्वास संबंधी अन्य संक्रमण से जुड़ी संभावित स्वास्थ्य चुनौतियों के सिलसिले में तैयारी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।