बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या; घर से अगवा कर पीट-पीटकर मार डाला

दिल्ली। बांग्लादेश से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। भाबेश चंद्र रॉय (58) नाम के एक हिंदू नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर कुछ लोग भाबेश रॉय को उनके घर से जबरन ले गए। रात 10 बजे उनका शव मिला।

पुलिस का कहना है कि उन्हें बहुत बेरहमी से मारा गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों की तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन सांप्रदायिक एंगल से भी जांच हो रही है। आपको बता दे, कि भाबेश चंद्र राॅय बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की एक स्थानीय शाखा के उपाध्यक्ष थे। उनका हिंदू समुदाय में काफी प्रभाव था। वे बसुदेवपुर गांव, दिनाजपुर (ढाका से करीब 330 किमी दूर) के रहने वाले थे।

Exit mobile version