नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प अगले महीने से मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण इसके प्रभाव को दूर करने के लिए टू-व्हीलर की कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी है। कंपनी अपने सभी प्रोडेक्ट की शोरूम कीमतों को में बदलाव कर दिया है। कंपनी ने 5 अप्रैल से 2000 रुपए तक बढ़ाने का फैसला किया है।
कंपनी ने अपने व्हीकल की कीमतों में इजाफा मॉडल और बाजार के हिसाब से किया है। टू-व्हीलर कंपनी के अलावा कई गाड़ियों के दाम में इजाफा किया गया है। इसमें टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टाटा मोटर्स, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज जैसी कंपनियां शामिल है।
इनकम टैक्स विभाग (Income टैक्स Department) ने हीरो मोटोकॉर्प ( Hero Motocrop) पर छापेमारी में 1000 करोड़ रुपये के घोटाले का पता लगाया है. इस खबर का कंपनी के स्टॉक पर नेगेटिव असर पड़ा है जिसके बाद मंगलवार को कंपनी का शेयर 7 प्रतिशत लुढ़क गया.
40 जगहों पर छापामार कार्रवाई
इनकम टैक्स विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प से जुड़े दफ्तरों पर छापा मारा. यह छापेमारी कुल 4 दिन तक चली. कुल 40 जगहों पर छापेमारी की.
शेयर में आई गिरवाट
हीरो मोटोक्रॉप के शेयर में आज भारी गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 6.68 प्रतिशत फिसलकर 2,219 रुपये पर बंद हुआ. साल के शुरुआत से लेकर अबतक कंपनी के शेयर में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.