युवक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, 33केवी हाइटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़े, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना 

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के कोडगार गाँव में एक युवक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है।युवक व युवती चढ़े 33केवी हाइटेंशन बिजली के खंभे में चढ़ गए। युवती के चढ़ने के बाद पीछे पीछे युवक भी चढ़ गया। लगातार हो रही बारिश में भी ग्रामीण उन्हें उतारने की कोशिश कर रहे हैं।डायल 112 को सूचना दी गई।

खबर पर अपडेट जारी है

Exit mobile version