तेज रफ्तार का कहर, ट्रेलर ने बाइक सवार जीजा और साले को लिया चपेट में, मौके पर मौत…ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रायगढ़। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार जीजा साले को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आनंद राम सिदार अपने साले अनेश के साथ गांव घूमने निकला था। तभी लापरवाही पूर्वक चला रहे तेज रफ़्तार ट्रेलर ने जीजा साले को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

घटना से गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। इससे वहां गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने उन्हें काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिजनों को तत्काल 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि दी, जिसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया।

Exit mobile version