हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, मुख्य न्यायाधीपति रमेश सिन्हा ने दिलाई शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में तीन नए अतिरिक्त न्यायधीशों ने शपथ ली। जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस राधा किशन अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल ने उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायधीश के रूप में शपथ ग्रहण की।

मुख्य न्यायाधीपति रमेश सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के सभी न्यायमूर्ति उपस्थित रहे। यह नियुक्तियां 26 मार्च 2025 को विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली द्वारा एक वर्ष के लिए अधिसूचित की गई थीं। शपथ ग्रहण समारोह में महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version