Chhattisgarh: गृहमंत्री ने कहा- जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, राज्य और केंद्र सरकार मिलकर करेंगे काम, इधर सीएम ने कहा- जवानों ने दिया साहस का परिचय

जगदलपुर। (Chhattisgarh) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर में केंद्रीय सुरक्षा बलों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में गृहमंत्री ने कहा कि जो जवान शहीद हुए है मैं उनको विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। और उनका बलिदान व्यर्थ नही जाएगा।

देश हमेशा उनके बलिदान को याद रखेगा। (Chhattisgarh) उन्होंने कहा कि नक्सली कैंप बनने से बौखलाए हुए हैं। सभी सुझाव पर काम किये जायेंगे। (Chhattisgarh) राज्य और केंद्र सरकार मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। लड़ाई को अंजाम तक ले जाएंगे ।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजापुर हमला बेहद दुखद है। जवानों ने साहस का परिचय दिया है। बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए है।

Exit mobile version