मनीष@महासमुंद। (Hemp Confiscated) जिले के बागबाहरा में पुलिस ने 1 करोड़ 40 लाख रुपये के 7 क्विंटल गांज के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी पिकअप वैन मे नारियल के रस्सी के बीच छिपाकर गजपति उडीसा से बिहार लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इन्हे 353 पर बागबाहरा-पिथौरा मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पकडा है। (Hemp Confiscated) पकडे गये दोनो आरोपी बिहार के रहने वाले है ।
(Hemp Confiscated) दोनो इसके पहले ट्रेन से गांजा की तस्करी कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपी से 7 क्विंटल गांजा , एक पिकअप वाहन ,6000 रुपये नगद जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है।