हेमंत सोरेन गिरफ्तार, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के अगले सीएम, चुने गए विधायक दल के नेता

रांची। हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. चंपई सोरेन अगले सीएम होंगे. चंपई सोरेन विधायक दल के नेता चुने गए हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि चंपई सोरेन को विधायक दल ने अगले मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया. हेमंत सोरेन कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री परिवार के विरोध के कारण नहीं बना पाए.झारखंड के सभी ज़िलों में पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. गृह विभाग ने निर्देश दिए हैं. सभी ज़िलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया गया है.

Exit mobile version