गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर लगा भीषण जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें

नई दिल्ली। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आज चौथा दिन है। संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का छिटपुट असर देखा जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर की कई सड़कों पर लंबा जाम लग गया है। दिल्ली-एनसीआर की कई सड़कों पर लंबा जाम लग गया है। कई ट्रक और ट्रेड यूनियन भी भारत बंद में शामिल हैं। कांग्रेस ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से खेत में नहीं जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन की एक नयी विचारधारा है।

गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम

किसानों के भारत बंद और प्रदर्शन की वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। घंटों से लोग जाम में फंसे हुए हैं।

Exit mobile version