ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बलरामपुर बस दुर्घटना: मुख्यमंत्री ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों को राहत राशि स्वीकृत

रायपुर। बलरामपुर के समीप हुई भीषण बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दर्दनाक हादसे में कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा इस दुर्घटना में मृत 10 व्यक्तियों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा हादसे में घायल व्यक्तियों को 50 हजार की सहायता प्रदान की जाएगी। यह राहत राशि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही तात्कालिक सहायता एवं बीमा से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी, ताकि पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत मिल सके।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि दुर्घटना में घायल सभी व्यक्तियों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ और जरूरत पड़ने पर उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि घायलों के इलाज पर होने वाला समस्त व्यय शासन द्वारा वहन किया जाएगा, जिससे किसी भी परिवार पर आर्थिक बोझ न पड़े।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए बसों की फिटनेस जांच, चालक प्रशिक्षण और यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री साय ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Back to top button