छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर,19 जिलों में यलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर तेज हो गया है। गुरुवार से राज्य के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें बस्तर, कांकेर, रायगढ़, कोरबा और सूरजपुर शामिल हैं। वहीं, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, कोरबा, बलरामपुर और रायगढ़ में अचानक बाढ़ का खतरा जताया गया है।

बीते 24 घंटे में सूरजपुर, बलरामपुर और बलौदाबाजार में भारी बारिश हुई। बलौदाबाजार के कौआडीह गांव में पानी भरने से यह गांव टापू में बदल गया है और सड़क मार्ग बंद हो गया है। वहीं धमतरी जिले के सोरम गांव में खेत में काम कर रही लताबाई साहू (35) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं।

रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और राजनांदगांव का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया। बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 671.8 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जिससे कई नदियां-नाले उफान पर हैं।

बारिश से प्राकृतिक जलप्रपात भी आकर्षक हो गए हैं। जगदलपुर का तीरथगढ़ और चित्रकोट जलप्रपात तथा मनेंद्रगढ़ की अमृतधारा जलप्रपात देखने लायक हो गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इस साल मानसून लंबा रह सकता है और अब तक राज्य में औसत से 6% ज्यादा वर्षा हो चुकी है।

Exit mobile version