छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर, 6 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा और जशपुर जिलों को बाढ़ संभावित क्षेत्र (Area of Concern) घोषित करते हुए अगली 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है। पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट लागू किया गया है जो अगले एक सप्ताह तक जारी रह सकता है।

गुरुवार को 12 जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। रायगढ़ के कई निचले इलाकों जैसे दुर्गा विहार कॉलोनी और विनोबा नगर में पानी घरों तक पहुंच गया है। कोरबा में एक रेलवे कर्मचारी नाले में बह गया, जिसकी तलाश जारी है। वहीं बस्तर में भारी बारिश के कारण कोरापुट-किरंदुल रेललाइन पर लैंडस्लाइड हो गया है, जिससे ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं।

सरगुजा संभाग में नदी-नाले उफान पर हैं। कोरबा के चिमनीभट्ठा में घरों में पानी घुसने से एक मकान का बरामदा और बाथरूम गिर गया। बलरामपुर में नदी पार करते समय मां-बेटे की मौत हो गई और एक युवक बह गया। 1 जून से 2 जुलाई तक प्रदेश में 188.6 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 12% कम है। हालांकि बलरामपुर में सामान्य से 121% ज्यादा बारिश हुई है। मुख्यमंत्री प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है और राहत कार्य तेज़ किए जा रहे हैं। नागरिकों से सावधानी बरतने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

Exit mobile version