दिल्ली। मानसून एक बार फिर पूरे देश में सक्रिय हो गया है। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने आज 19 अगस्त को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा में रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश, वज्रपात और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
मुंबई में लगातार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं। अंधेरी सबवे, कर्ला और लोंखडवाला में जलभराव के कारण सड़कें बंद हो गई हैं। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने मुंबई में लगातार चौथे दिन रेड अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में 22 अगस्त तक येलो अलर्ट है। वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून जिलों में भी अलर्ट जारी हुआ है।
दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल उमस भरी गर्मी बनी रहेगी। हल्की बारिश की संभावना के बावजूद 22 से 24 अगस्त के बीच तेज बारिश और आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की गई है। उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त तक धूप और उमस रहेगी, उसके बाद भारी बारिश हो सकती है। बिहार में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ उमस बढ़ेगी। वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और देवास समेत 14 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।