बोलेरो और ट्रक में जोरदार टक्कर, 2 महिलाओं समेत 6 की मौत, वाहन बारातियों को लेकर लौट रही थी वापस

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की भिंड़त में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसा सोनगरा जंगल का गई। 

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर के खेसारी गांव से लड़के की बरात सूरजपुर के महेशपुर गांव आयी थी। फिर बोलेरो बरातियों को लेकर सूरजपुर के महेशपुर गांव से बलरामपुर वापस जा रही थी। बनारस की ओर से आ रही ट्रक ने बोलेरो वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल है। वही 4 घायलों को बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। 

Exit mobile version