परिणाम आने से पहले भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक, भाजपा ने कहा -कुछ दिन बाद छत्तीसगढ़ होगा कांग्रेस मुक्त, पलटवार करते हुए कांग्रेस ने जानिए क्या कहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 3 दिसंबर को परिणाम आने से पहले भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी नोक झोक जारी है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास सोशल मीडिया में चुनौती देते हुए लिखा कि कुछ ही दिन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है । वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता सुबोध सुबोध हरितवाल को चुनौती देते हुए लिखा अगर आपको कोई संदेह हो तो 2 लाख का शर्त लगा लीजिए। कांग्रेस का विदाई का समय आ गया है। तो वही कांग्रेस नेता सुबोध सुबोध हरितवाल ने चुनौती स्वीकार करते हुए पलटवार करते हुए कहा कि कमीशनबाज भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता कभी मौका नहीं देगी । शर्त एक और है मैं जीता तो 2 लाख लूंगा , पर यदि आप जीते तो 2.5 लाख दूंगा वादा रहा ।

Exit mobile version