जांजगीर जिले में लू बरपा रहा कहर,तीन लोगों की मौत,पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार

गोपाल शर्मा@जांजगीर। देश के अन्य राज्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी लू का कहर देखने को मिल रहा है,जहां भीषण गर्मी से प्रभावित होकर जांजगीर जिले में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली मौत रेलवे स्टेशन के सामने हुई,दूसरी मौत प्रकाश इंडस्ट्रीज के सामने जबकि तीसरी मौत शिवरीनारायण में हुई है। चांपा जांजगीर जिले में पारा 50 डिग्री के पास पहुंच गया है,जिससे लोग काफी परेशान है। गर्मी इतनी है,कि न तो एसी काम कर रहा है और ना ही कूलर। ऐसी स्थिती में लोगों को घर से बाहर निकलने से तौबा करने की जरुरत है।

Exit mobile version