रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व लोक सेवा आयोग अध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के.आर. पिस्दा का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन पर मंत्रालय (महानदी भवन) में शोक सभा आयोजित कर आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में एसोसिएशन की अध्यक्ष निहारिका बारिक सिंह, उपाध्यक्ष अमित कटारिया, सचिव रजत कुमार, सचिव अन्बलगन पी. सहित कई वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर स्व. पिस्दा को श्रद्धांजलि दी। अधिकारियों ने पिस्दा को एक दक्ष, दूरदर्शी और संवेदनशील प्रशासक के रूप में याद किया। उन्होंने दंतेवाड़ा और कांकेर के कलेक्टर रहते हुए विषम परिस्थितियों में प्रशासनिक कार्य किए। उनके कार्यकाल में दंतेवाड़ा में चला सलवा जुडूम आंदोलन नक्सलवाद से जूझते बस्तर की तस्वीर बदलने का एक साहसिक अध्याय रहा। सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।