रायपुर। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को स्वस्थ बनाने में डॉक्टरों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में डॉक्टरों ने जान की परवाह किए बिना सेवा की, हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते।
मुख्यमंत्री ने कोविड के दौरान वीरगति को प्राप्त 14 डॉक्टरों के परिजनों को सम्मानित किया और कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर 109 संविदा डॉक्टरों और 563 अनुबंधित डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि डॉक्टर सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि जीवन रक्षक व्यवस्था का हिस्सा हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी डॉक्टरों को पूरा सम्मान और सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम में भावुक पल तब आए जब दिवंगत डॉक्टरों को श्रद्धांजलि दी गई। पूरे सभागार में सम्मान और कृतज्ञता का माहौल छा गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया, आयुक्त डॉ. प्रियंका शुक्ला, विधायकगण, महापौर और मेडिकल छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।