स्वास्थ्य मंत्री बस्तर दौरे पर: स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, मरीजों से की बातचीत

बस्तर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तीन दिवसीय दौरे पर बस्तर संभाग पहुंचे हैं। इस दौरान वे कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। दौरे की शुरुआत कोंडागांव जिले के फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हुई, जहां उन्होंने इलाज करा रहे मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।

मंत्री जायसवाल ने बताया कि बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व ही बस्तर संभाग में 100 से अधिक डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने एम्बुलेंस सेवा को लेकर भी गंभीरता जताई। कुछ दिन पूर्व एम्बुलेंस की देरी से एक मरीज की मौत हो गई थी, जिस पर मंत्री ने कहा कि ऐसी लापरवाही पर एम्बुलेंस कर्मियों की तनख्वाह में कटौती की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब 300 की जगह 375 एम्बुलेंस सेवा में हैं।

मंत्री ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में अब 15 मेडिकल कॉलेज होंगे, जबकि नर्सिंग कॉलेज की संख्या 8 से बढ़ाकर 20 की जा रही है। साथ ही फिजियोथैरेपी कॉलेज की संख्या 1 से बढ़ाकर 7 की जाएगी। मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी राज्य सरकार दो नए मानसिक चिकित्सालय सरगुजा और बस्तर में खोलेगी, और मौजूदा 100 बिस्तर वाले मानसिक अस्पताल को 200 बिस्तरों का किया जाएगा।

Exit mobile version