महामाया पहाड़ के ऊपर स्वास्थ्य मंत्री ने फहराया तिरंगा, लंबे समय से शहरवासियों की थी मांग

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के महामाया पहाड़ के ऊपर देश की अखंडता और एकता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने शहर का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज फहराया. दरअसल अंबिकापुर शहर के महामाया पहाड़ के ऊपर लंबे समय से शहरवासियों की मांग थी कि एक राष्ट्रध्वज लगाया जाए. जिससे कि देश की अखंडता और एकता की पहचान मिल सके. इसी को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और शहरवासियों की पहल पर आज अंबिकापुर शहर के मां महामाया पहाड़ के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया, जोकि देश की अखंडता और एकता की पहचान होगी, साथ ही इसको स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों को समर्पित किया गया. जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए जीवन का बलिदान दिया है और उन्हें याद भी किया गया।

Exit mobile version