बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारी से दूर रखने स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान..जानिए

अंकित सोनी@सूरजपुर। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारी से दूर रखने के लिए स्वास्थ्य कल्याण विभाग द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए सूरजपुर में इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत होने जा रही है। 

बता दे कि यह अभियान 21 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलाया जाएगा जिसके लिए सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता कर टीकाकरण अधिकारी अजय मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण बच्चों को 12 प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रखता है। जिसके लिए राज्य सरकार के निर्देश अनुसार सघन इंद्रधनुष अभियान जिले में चलाया जाना है। जिसमें जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं और जिनका टीकाकरण किस कारण से नहीं हो सका है उन सभी बच्चों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। ऐसे बच्चों को मितानिन और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से टीका लगाया जाएगा। जिसमें जीरो से दो वर्ष तक 2547 बच्चे, 2 से 5 साल तक के 1636 बच्चों के साथ 1229 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। 

दूरस्थ क्षेत्रों के लिए भी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सभी सीएससी सेंटरों में ट्रेनिग देकर वैक्सीन उपलब्ध करा दिए गए हैं जहां पहुंच कर लोग बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करा सकेंगे ।

Exit mobile version