राज्योत्सव में ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव में ड्यूटी के दौरान एक प्रधान आरक्षक की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात 51 वर्षीय प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। फुलजेश पन्ना कांकेर जिले में पदस्थ थे और रायपुर में पीएम कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे। बताया गया कि ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारियों और सहकर्मियों में शोक की लहर फैल गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर (मेकाहारा) अस्पताल भेजा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अंतिम संस्कार की व्यवस्था पुलिस सम्मान के साथ की जाएगी।

Exit mobile version