देवाशीष विस्वास@पखांजुर। जिले के पंखाजुर क्षेत्र में ख़ौफनाक घटना उजागर हुआ है। बच्चा अपहरण कर नरबली देने बाले व्यक्ति को ग्रामीणों ने धड़ दबोचा है। व्यक्ति माहाराष्ट्र का रहने वाला है। इससे पहले भी कई बच्चे को अपहरण कर नरबलि की घटना को अंजाम दे चुका है। पखांजुर के पिव्ही न.73 में व्यक्ति पकड़ाया ।बांदे पुलिस जांच में जुटी है।
Big Breaking: बच्चा अपहरण कर नरबली वाला व्यक्ति चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, पहले भी वारदात को दे चुका है अंजाम
