मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक हाथी ने अपने ही चौकीदार पर हमला कर दिया। घटना सिंहावल सागर के पास की है। चौकीदार पंचराम बैगा हाथी को खाना खिला रहे थे।
खाना खिलाने के बाद जैसे ही पंचराम मुड़े, राजू नाम के हाथी ने उन्हें अपनी सूंड में लपेट लिया। हाथी ने पंचराम को पटक दिया और दांत से हमला कर दिया। घटना के समय पंचराम की पत्नी भी मौजूद थीं।
पत्नी ने तुरंत डिप्टी रेंजर और अन्य स्टाफ को सूचना दी। रात साढ़े 9 बजे एंबुलेंस से घायल पंचराम को कोटा के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सिम्स रेफर कर दिया।
अचानकमार टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर यूआर गणेश के अनुसार, चौकीदार के कमर में चोट आई है। डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।