छत्तीसगढ़ के हर्षित दिखाएंगे ISRO वैज्ञानिकों को अपना हुनर

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के एक होनहार छात्र ने कमाल कर दिखाया है। जवाहर नवोदय विद्यालय, सरगुजा के कक्षा 10वीं के छात्र हर्षित राज का चयन ISRO के युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम ‘युविका 2025’ के लिए हुआ है।

अब हर्षित को सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा में 12 दिन के विशेष प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस दौरान उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान, तकनीकी खोजें और वैज्ञानिक सोच के बारे में सीधे विशेषज्ञों से सीखने का अवसर मिलेगा।
हर्षित की इस कामयाबी पर स्कूल में गर्व और खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य डॉ. एस.के. सिन्हा ने हर्षित को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देगी। कार्यक्रम समन्वयक और केमिस्ट्री टीचर राहुल मुद्गल ने भी हर्षित को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version