गरियाबंद में धूमधाम से मनाया गया हरेली त्यौहार, गौ माता को नमक खिलाकर शुरुआत

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार के रूप में आज मलेवांचल क्षेत्र में सभी जगह हरेली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में ग्राम हीराबतर के गौठान में हरेली पर्व पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरेली पर्व मनाया गया।

जहां सर्वप्रथम पुजा पाठ कर गौ माता को नमक खिलाकर शुरुआत की गई। तत्पश्चात चरवाहों के द्वारा ग्रामीणों को कंदमूल का वितरण किया गया एवं सभी कृषक अपने कृषि औजार को साफ सफाई कर पूजा अर्चना किये एवं एक दूसरे से मिलकर आपसी भाईचारा के साथ इस पर्व पर बधाई दिए।

Exit mobile version