जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के जर्नादनपुर जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। तारा पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

दरअसल शनिवार की सुबह फॉरेस्ट गार्ड ने तारा पुलिस को सूचना दी की जंगल में एक युवती का शव अधजली हालात में पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड और एफएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। बहरहाल शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। शव के बाएं हाथ पर टैटू से संतोषी लिखा हुआ है और कान पर तीन बालियां पहनी हुई है। फिलहाल युवती कहा कि है अभी यह पता नहीं लग सका है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में डॉग स्क्वायड की मदद से पता लगाने का प्रयास कर रही है। शव  की हालत को देखते हुए घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या करने के बाद आरोपियों ने युवती के शरीर में मिट्टी तेल डालकर जलाया होगा ।

Exit mobile version