जंगल में मिली महिला की अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी. जिले के दुगली थाना अंतर्गत मुनइकेरा और भोभलाबाहरा के जंगल में अज्ञात महिला की अधजली लाश बरामद हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। महिला कौन है कहां से हैं, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। महिला के पेट पर चोट के निशान है। इससे ज्ञात होता है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने की नीयत से आरोपी ने महिला के शव को जलाने की कोशिश की है. अभी इस खबर पर अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है..

बता दें कि 6 फरवरी की रात बलरामपुर जिले में एक व्यवसायी की अधजली लाश मिली थी. दो दिनों से लापता था. नदी के किनारे लाश होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी. सूचना पर एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची थी.

Exit mobile version