(Hair Treatment) सुंदर, घने और लंबे बाल हर महिलाओं का सपना होता है. मगर आज के समय में बाल झड़ने की समस्या आम बात हो गई है. इस समस्या से हर महिलाएं परेशान हैं. इससे पीछे का सबसे बड़ा कारण है लाइफस्टाइल का बदलना. ऐसे में घने बालों की चाहत बस एक हसरत बनकर रह जाती हैलेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा होममेड तेल लेकर आए हैं जिससे आप अपनी इस इच्छा को आसानी से पूरा कर सकती हैं।
ये तरीका हो सकता है फायदेमंद
आज हम आपको घर में कलौंजी का तेल बनाने का तरीका बता रहे हैं। इस तेल के इस्तेमाल से बालों में मजबूती आने के साथ ही आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के कारण आपको बालों की कई समस्याओं से भी निजात मिलेगी। यह पोषक तत्व आपके बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छे होते हैं। जी हां शायद आप में से बहुत सी महिलाएं इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि यह छोटे काले बीज जिसे आप कलौंजी के रूप में जानती हैं, वह आपके बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इसका इस्तेमाल बाजार में उपलब्ध बहुत सारे हेयर मास्क और कंडीशनर में किया जाता है।
कलौंजी का तेल बनाने के लिए सामग्री
- कलौंजी के बीज- 1 बड़ा चम्मच
- नारियल का तेल- 200 मिली
- कैस्टर ऑयल- 50 मिली
- मेथी दाना- 1 बड़ा चम्मच
- कांच की बोतल-1
- कलौंजी का तेल बनाने का तरीका
- कलौंजी के बीज और मेथी के दानों को पीसकर पाउडर बना लें।
- अब इस पाउडर को कांच की बोतल में डालें।
- इसमें नारियल तेल और कैस्टर ऑयल को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब बोतल को बंद करें और इसे धूप में रखें।
- इसे 2 से 3 हफ्ते तक रोजाना धूप में रखें।
- हर दो दिन में तेल को हिलाते रहें और 2-3 हफ्ते के बाद इसे छान लें।
- बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए इस तेल को हफ्ते में दो बार बालों में लगाएं।
Janjgir-Champa: सुपोषण जागरूकता अभियान की शुरुआत, कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी, गांव-गांव में जाकर देगा ये संदेश
बालों में कलौंजी का तेल इस्तेमाल करने का तरीका
आप सीधे अपने बालों पर कलौंजी के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। थोड़ा सा तेल लेकर इससे अपने स्कैल्प पर मसाज करें। आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर धो लें। इस तेल से अपने बालों की मसाज करने से बालों को जल्दी बढ़ने में मदद मिलती है।
आप अन्य हेयर ऑयल जैसे ऑलिव ऑयल के कॉम्बिनेशन के साथ कलौंजी के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। समान मात्रा में कलौंजी के तेल और दूसरे तेल को लेकर मिलाएं और अपने बालों पर लगाएं। अच्छी तरह से मसाज करें और फिर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैम्पू करें।
आप नींबू के रस के साथ कलौंजी के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू में विटामिन सी होता है जो आपके स्कैल्प पर कोलेजन लेवल को बढ़ाता है। अगर आप इसका इस्तेमाल कलौंजी के तेल के साथ करती हैं तो इससे बालों के झड़ने की समस्या दूर होती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक नींबू के रस को दो चम्मच कलौंजी के तेल के साथ मिक्स करें। अब आप इससे बालों में मसाज करें। 15 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।