एमपी में ओले, छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, ओड़िशा में गर्मी की वजह से स्कूलों का समय बदला

दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में एवलांच का अलर्ट जारी किया गया है। चंडीगढ़ स्थित डिफेंस जिओइन्फॉर्मैटिक्स रिसर्च स्टैब्लिशमेंट ने चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर में ऑरेंज, कुल्लू में येलो और शिमला में ग्रीन अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 23-24 मार्च को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।

ओडिशा में गर्मी के कारण सरकार ने 2 अप्रैल से सभी स्कूलों में सुबह की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर सुरेश पुजारी ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण कई कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने पीने के पानी की कमी वाले क्षेत्रों में नए ट्यूबवेल के लिए 300 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में बारिश का अनुमान है। इन राज्यों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है, जिसके चलते प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

राज्यों में मौसम का हाल:

Exit mobile version