नई दिल्ली। आतंकी हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद को नामी आतंकवादी घोषित कर दिया गया है. उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत आतंकी घोषित किया गया है.
पिता के समान भारत के खिलाफ जहर उगलता है तलहा
पिता के समान ही तलहा भी भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता है. वो भी जम्मू-कश्मीर को लेकर लगातार विवादित बयान देता है, वहां पर जेहाद फैलने की बात करता है और हमेशा भड़काने की कवायद में रहता है. साल 2007 में भी उसका एक वीडियो सामने आया था जहां पर वो कह रहा था कि कश्मीर में हर कीमत पर जेहाद होकर रहेगा.
पाकिस्तान (Pakistan) में एक अदालत ने हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को 31 साल कैद की सजा सुना दी है. अब पिता जेल में रहने वाला है तो बेटे को भी आतंकी का तमगा दे दिया गया है. गृह मंत्रालय ने जारी बयान में बताया है कि आतंकियों की भर्ती में, फंड इकट्ठा करने में, लश्कर ए तैयबा के जरिए भारत में हमले करवाने में तलहा की सक्रिय भूमिका रहती है. अफगानिस्तान (Afghanistan) में भारतीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की प्लानिंग भी उसकी तरफ से लगातार की जाती है.