रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक में बड़ा हादसा हुआ। एक नशे में धुत कार चालक ने बुलेट सवार परिवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठी मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
घटना के बाद, गुस्साई भीड़ ने कार चालक को घेरकर उसकी जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस को सूचित कर चालक को उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।